Lockdown period extended due to rising corona cases in the Philippines, daily covid cases exceeded 10,000
File

Loading

मनीला. फिलीपीन में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के बाद हाल के दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसी संभावना है कि राजधानी में फिर से सख्त लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि हाल के दिनों में 2,434 मामले सामने आए हैं और इनमें से अधिकतर मामले मेट्रोपोलिटन क्षेत्र मनीला से सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 44,250 हो गई जबकि 1,297 लोगों की मौत हो चुकी है।

दक्षिणपूर्व एशियाई देश में संक्रमण और मौत का यह सबसे ज्यादा मामला है। गृह सचिव एडवार्डो एनो ने कहा कि अगर संक्रमण के मामलों में इजाफा होता रहा और अस्पतालों में क्षमता से ज्यादा मरीज हुए तो राजधानी क्षेत्र में फिर से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। मनीला के एक प्रमुख अस्पताल चीनी जनरल अस्पताल और मेडिकल सेंटर ने कहा कि उसके यहां संक्रमण के और मरीज न भेजे जाएं, क्योंकि कोविड-19 वार्ड मरीजों से भर चुका है। मंदी के कगार पर पहुंच गई अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए राष्ट्रपति रोड्रिगो मनीला के शहरी क्षेत्र में एक जून से लॉकडाउन में छूट दे दी थी। यह क्षेत्र संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित है।(एजेंसी)