कोरोना वायरस: प्रिंस चार्ल्स भी पॉजिटिव

लंदन: कोरोना वायरस दुनिया के साथ ब्रिटेन में तेजी से फैलता जारहा हैं. इस वायरस से अभी तक आठ हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित होचुके. यह वायरस आम जनता से लेकर अब शाही परिवार तक पहुँच गया हैं. ब्रिटेन

Loading

लंदन: कोरोना वायरस दुनिया के साथ ब्रिटेन में तेजी से फैलता जारहा हैं. इस वायरस से अभी तक आठ हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित होचुके. यह वायरस आम जनता से लेकर अब शाही परिवार तक पहुँच गया हैं. ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स इसकी चपेट में आगए हैं. पिछले दिनों कि गई जाँच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जिसके बाद उनको आइसोलेशन में रखा गया हैं. इसी के साथ उनकी पत्नी को भी  आइसोलेशन में रखा गया हैं. 

बतादें कि कुछ दिनों पहले प्रिंस चार्ल्स ने मोनैको के प्रिंस ऐल्बर्ट से मुलाकात हुई थी. जो बाद में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी का ऐतिहातन तौर पर टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव निकला. वहीँ उनकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. 

मामले की जानकारी देते हुए क्लेरेंस हाउस के प्रवक्ता ने कहा, " प्रिंस चार्ल्स में बीमारी के थोड़े लक्षण दिखाई दिया हैं, लेकिन वह अभी स्वस्थ्य हैं. पिछले कई दिनों से वह घर में रह कर अपना काम कर रहे हैं. इसी के साथ डचेज ऑफ कॉर्नवॉल (कैमिला) का भी ऐतिहातन टेस्ट कराया गया जो नेगेटिव निकला हैं. 

ब्रिटेन में कोरोना से 422 मौत 
पूरे यूरोप के साथ साथ ब्रिटेन में भी हालत बेहद ख़राब हैं. इस महामारी से अभी तक  कुल 422 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसी के साथ संक्रमित लोगों कि संख्या 8,077 तक   पहुंच गई हैं.