लंदन में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस संक्रमण : मेयर

Loading

लंदन. ब्रिटेन की राजधानी लंदन (London) के अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोविड-19 (Covid-19)मरीजों की संख्या में पिछले महीने तीन गुणा वृद्धि होने के बाद मेयर ने मंगलवार को चेतावनी जारी की। यह लंदन में फिर से कठोर लॉकडाउन लगने के संकेत हो सकते हैं। लंदन के मेयर सादिक खान (London Mayor Sadiq Khan) ने लोगों से इस संक्रमण के फैलने की रफ्तार धीमी करने के लिए नियमों/प्रोटोकॉल का पालन करने और स्वच्छता उपाय अपनाने का आह्वान किया है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,594 अतिरिक्त मरीज सामने आये हैं और करीब 16,000 मामलों को लेकर भ्रम की स्थिति है क्योंकि सरकारी ‘टेस्ट एंड ट्रैक’ (Test and Trace system) प्रणाली के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण संभवत: ये रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुए हैं। खान ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस लंदन में तेजी एवं व्यापक रूप से फैल रहा है तथा पिछले महीने अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या तीनगुणा हो गयी।” उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ हमारी लड़ाई में लंदन अहम चरण में है। यह हमारे स्वास्थ्य और शहर के लिए अभी भी बहुत बड़ा खतरा है, ऐसे में हम इसके प्रति निश्चिंत नहीं हो सकते हैं।” (एजेंसी)