कोविड-19: पाकिस्तान में संक्रमण के 2,964 नए मामले सामने आए

Loading

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2,964 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर सोमवार को 72,460 हो गई। वहीं इस बीमारी से 60 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या 1,543 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, सिंध में कोविड-19 के 28,245 मामले, पंजाब में 26,240 मामले, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 10,027 मामले, बलूचिस्तान में 4,393 मामले, इस्लामाबाद में 2,589 मामले, गिलगित-बाल्टिस्तान में 711 मामले और आजाद कश्मीर (पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर) में 255 मामले हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 26,083 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 14,398 जांच की गई। अभी तक कुल 561,136 लोगों की जांच की जा चुकी है। मई महीने में संक्रमण के मामलों में 52,000 की वृद्धि हुई है और आंकड़ा 17,699 से बढ़ कर 69,474 पहुंच गया। प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार को राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें उम्मीद है कि महामारी के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। (एजेंसी)