Stalker will search for people in contact, exercise to stop corona
File photo

Loading

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,521 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,48,872 पर पहुंच गए हैं। वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,197 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़ रही है क्योंकि अब तक कुल 63 प्रतिशत लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 1,56,700 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,521 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,48,872 पर पहुंच गए हैं। इनमें से सिंध में अधिकतम 1,03,836 मामले, पंजाब में 86,556, खैबर-पख्तूनख्वा में 30,078, इस्लामाबाद में 14,023, बलोचिस्तान में 11,157, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,658 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,564 मामले सामने आए। मंत्रालय के अनुसार 74 और रोगियों का मौत होने से मृतक संख्या 5,197 तक पहुंच गई है। वहीं 2,118 लोगों की हालत गंभीर है। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 13 जून को अधिकतम 6,825 मामले सामने आने के बाद अब नए मामलों में कमी आई है। पिछले कई दिनों से रोजाना 3,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं।(एजेंसी)