UN Secretary General Antonio Gutares is saddened by the worsening situation in Myanmar

Loading

संयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने (António Guterres) कोरोना वायरस (Coronavirus)को दुनिया में सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा ‘‘खतरा” बताते हुए कहा है कि देशों को संक्रमण को काबू करने और लोगों का जीवन बचाने के लिए आवश्यक उपचार मुहैया कराने के मकसद से एकजुट होने की आवश्यकता है।

गुतारेस ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह वायरस को हराने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एकजुट होने का समय है। अनेक लोगों की उम्मीदें इसके टीके पर टिकी हैं, लेकिन लोगों को यह स्पष्ट होना चाहिए कि महामारी का कोई रामबाण उपचार नहीं है। केवल एक टीका इस संकट को दूर नहीं कर सकता, कम से कम निकट भविष्य में तो नहीं।” गुतारेस ने इस महामारी के नियंत्रण से बाहर हो जाने पर चिंता जताई।(एजेंसी)