Covid-19 restrictions apply for two weeks in Jakarta
File

Loading

जकार्ता: इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जकार्ता (Jakarta) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये सोमवार को दो सप्ताह के लिये कोविड-19 (Covid-19) पाबंदियां लागू हो गईं। इस दौरान सड़कों पर कम भीड़ दिखाई दी।

पुलिस बिना मास्क (Mask) पहने बाइक सवार (Bike Riders) लोगों पर सख्ती बरत रही है। हालांकि कारोबारी कामकाज को लेकर असमंजस में हैं जबकि कामगारों का कहना है कि वे इन पाबंदियों का समर्थन करते हैं। जकार्ता के गवर्नर एनीस बसवेदान ने रविवार को घोषणा की थी की सोमवार से पाबंदियां शुरू होंगी, जो 27 सितंबर तक चलेगी।

इस दौरान सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और अकादमिक गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी जबकि 11 जरूरी सेवाएं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ जारी रहेंगी।