Omicron Updates : Tension increased in Mathura amid fear of Omicron, variant of coronavirus, 10 foreign tourists found covid positive
File

पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में 2,145 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,57,914 हो गए।

Loading

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में 2,145 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,57,914 हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोविड-19 के 1,78,737 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बुधवार को पिछले चौबीस घंटों के दौरान इस महामारी से 40 और मरीजों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,426 हो गई। मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान में अभी कोविड-19 के 73,751 मरीजों का इलाज चल रहा है।

संक्रमण के कुल मामलों में सिंध से 1,08,913, पंजाब से 88,539, खैबर पख्तूनख्वा से 31,217, इस्लामाबाद से 14,402, बलूचिस्तान से 11,322, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 1,771 और गिलगित बल्तिस्तान से 1,750 मामले सामने आए हैं। अभी तक कुल 16,52,183 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है।(एजेंसी)