People of Asian descent unwilling to apply corona vaccine: study
Representative Picture

Loading

बीजिंग: चीन (China) की एक दवा कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके द्वारा विकसित किया जा रहा टीका (Vaccine) अमेरिका (America) सहित विश्वभर में वितरण के लिए 2021 के शुरू तक तैयार हो जाना चाहिए। सिनोवैक कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी यिन वीडोंग ने यदि ‘कोरोनावैक’ टीका तीसरे और अंतिम चरण के मानव परीक्षण में खरा उतरता है तो इसे अमेरिका में बेचने के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा नियामक ‘यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ के पास आवेदन किया जाएगा। यिन ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य अमेरिका, यूरोपीय संघ और अन्य सहित पूरे विश्व को टीका उपलब्ध कराना है।” (एजेंसी)