New Corona Outbreak in China: Dangerous wave of corona rises again in China, lockdown imposed in Lanzhou city
File

Loading

बीजिंग: चीन (China) की सरकार ने कहा है कि छिंगदाओ शहर (Qingdao City) के सभी 90 लाख लोगों की कोविड-19 (Covid-19) जांच की जाएगी, जहां इस सप्ताह एक अस्पताल से जुड़े कोरोना वायरस (Corona Virus) के नौ मामले सामने आये थे।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि अधिकारी छिंगदाओ के म्युनिसिपल चेस्ट हॉस्पिटल के आठ मरीजों और एक परिवार के सदस्य के संक्रमित होने के स्रोत का पता लगा रहे हैं।

आयोग ने कहा कि पांच दिन के भीतर पूरे शहर की जांच की जाएगी। चीन में यह महामारी गत दिसम्बर में शुरू हुई थी। चीन में कोविड-19 के 85,578 मामले सामने और इससे 4,634 लोगों की मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। चीन में इससे पहले संक्रमण के मामले 15 अगस्त को सामने आये थे, जब चार मरीज शिन्जियांग प्रांत के उरुम्की शहर में मिले थे।