कोविड 19 : साइप्रस अपने देश में छुट्टी मनाने आए संक्रमित सैलानियों के इलाज का खर्च उठाएगा

Loading

निकोशिया. साइप्रस अपने देश में छुट्टी मनाने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले सैलानियों के इलाज का खर्च उठाएगा। साइप्रस की सरकार ने कहा है कि वह कोविड-19 के मरीज और उनके परिवार के रहने, खाने-पीने और इलाज का खर्च उठाएगी। मरीजों को हवाई अड्डा जाने और वहां से अपने वतन लौटने का खर्च उठाना होगा।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले विदेशी सैलानियों के लिए 100 बिस्तर का अस्पताल आंवटित किया गया है। इसके अलावा मरीज के परिवार के सदस्यों और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के लिए 500 कमरों का पृथकवास होटल विशेष तौर पर आंवटित किया गया है। साइप्रस की अर्थव्यवस्था में 13 प्रतिशत की हिस्सेदारी पर्यटन की है।  (एजेंसी)