Delta Variant Updates: WHO said – in the coming weeks, the most dominant variant in the world
Representative Photo

    Loading

    लंदन: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) (डब्ल्यूएचओ) (WHO) के प्रमुख ने कहा है कि, कोरोना वायरस (Corona Virus) का ‘डेल्टा’ स्वरूप (Delta Variant) अब तक का सबसे संक्रामक प्रकार है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि, अब यह स्वरूप कम से कम 85 देशों में फैल रहा है।

    शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस आधानोम घेबरेसस ने कहा कि, गरीब देशों में टीके की अनुपलब्धता डेल्टा स्वरूप के प्रसार में सहायक सिद्ध हो रही है।

    उन्होंने एक बैठक में शामिल होने के बाद कहा कि अमीर देश विकासशील देशों को तत्काल टीका नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा, “वे (गरीब देश) निराश हैं क्योंकि उनके पास टीके नहीं हैं।” घेबरेसस ने कहा, “अगर टीका नहीं तो आप क्या साझा करेंगे?”