So all the policies of Trump will be over, Biden said - I will bring law as soon as I take office

Loading

वाशिंगटन: अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने एरिजोना (Arizona) में जीत दर्ज कर ली है। अमेरिका के प्रमुख मीडिया घरानों ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। ‘सीएनएन’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि डेमोक्रेट बाइडन ने रिपब्लिकन के लंबे समय से गढ़ रहे एरिजोना में जीत दर्ज कर ली है।

एरिजोना में डेमोक्रेट ने 1996 से जीत दर्ज नहीं की थी। बाइडन ने इसके साथ ही 290 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ हासिल कर लिए हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन उम्मीदावार डोनाल्ड ट्रंप (Donaldf Trump) अभी तक 217 के आंकड़े पर ही पहुंच पाए हैं।

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, जिनमें बाइडन को विजेता घोषित किया जा चुका है। नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में अभी तक परिणाम घोषित नहीं किए गए, वहां दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है। ट्रंप ने हालांकि अपनी हार स्वीकार नहीं की है और लगातार वह चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं।