America's goal is to help India develop its military industrial base: Pentagon

Loading

वाशिंगटन: नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के हिंदू-अमेरिकी (Hindu-Americans) तथा दक्षिण-एशियाई (South-Asian) समर्थक जॉर्जिया (Georgia) के हिंदू समुदाय (Hindu Community) से अनुरोध कर रहे हैं कि पांच जनवरी को होने जा रहे सीनेट चुनाव में वे डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के उम्मीदवारों का समर्थन करें।

हाल के वर्षों में जॉर्जिया में हिंदू-अमेरिकी लोगों की आबादी में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है, अब राज्य में समुदाय के करीब 1,00,000 लोग रहते हैं जो भारत (India), भूटान (Bhutan), नेपाल (Nepal), गुयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो से हैं।

हिंदू अमेरिकन्स फॉर बाइडन की सह अध्यक्ष सोहिनी सरकार ने कहा, ‘‘जॉर्जिया में रह रहे हिंदुओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके सीनेटर समावेश और बहुलतावाद के लिए संघर्ष करने वाले हों, न कि वे जो राज्य को नस्लवाद और विदेशियों से भय के काले दिनों में वापस ले जाएं।”

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से यहां से उम्मीदवार जोन ओसोफ और राफेल वार्नोक हैं। ‘हिंदू अमेरिकन्स फॉर बाइडन’ और ‘साउथ एशियन्स फॉर बाइडन’ (South-Asians for Biden) ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डेविड परड्यू और कैली लोएफ्लर ने बीते कुछ महीनों में अनेक नस्लवादी एवं जेनोफोबिक टिप्पणियां की हैं और साफ कर दिया है कि उनका एजेंडा हिंदुओं और अन्य दक्षिण एशियाई लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है।