इस बार नेवादा में जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे ट्रंप

Loading

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) पद के लिए होने जा रही दौड़ में नई राहों के जरिए जीत की कहानी फिर गढ़ना चाहते हैं। इस सप्ताहांत उनका पूरा ध्यान नेवादा (Nevada) राज्य पर होगा जहां से 2004 के बाद से किसी रिपब्लिकन उम्मीदवार को समर्थन नहीं मिला है। कोरोना वायरस Coronavirus)के मद्देनजर स्थानीय अधिकारियों की चेतावनियों को अनसुना करते हुए ट्रंप शनिवार और रविवार को यहां सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

इससे पहले अधिकारियों ने रेनो और लास वेगास (Las Vegas and Reno)में ऐसे आयोजन की उनकी योजनाओं पर रोक लगा दी थी क्योंकि कार्यक्रमों में कोरोना वायरस संबंधी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता। ट्रंप की टीम को इस चुनाव में नेवादा के महत्व का अनुमान है। ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण राज्यों में ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच कड़ा मुकाबला है। वर्ष 2016 में यहां से हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप को हराया था। इस बार ट्रंप के अभियान की ओर से यहां पर जीत के लिए जमीनी स्तर पर बहुत जोर लगाया जा रहा है जबकि इसके विपरीत डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से ऑनलाइन अभियान ही चलाए जा रहे हैं। (एजेंसी)