Delta Variant Updates: Corona's delta form raises concern in America, top expert said - the biggest threat to efforts to wipe out covid-19
File

    Loading

    वाशिंगटन: अमेरिका (America) के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फौसी (Dr. Anthony Fauci) ने गुरुवार को कहा कि यदि कोरोना वायरस (Corona Virus) रोधी कोई टीका (Vaccine) उपलब्ध है तो यह लिया जाना चाहिए और इस बारे में विचार नहीं किया जाना चाहिए कि यह कौन सा टीका है। उन्होंने एनबीसी से कहा कि उपलब्ध होने जा रहा तीसरा टीका ‘‘कुछ और नहीं, बल्कि एक अच्छी खबर है” तथा इससे महामारी को रोकने में मदद मिलेगी।

    अमेरिकी नियामकों ने बुधवार को घोषणा की कि जॉनसन एंड जॉनसन का एकल खुराक टीका कोविड-19 के खिलाफ मजबूत सुरक्षा उपलब्ध कराता है तथा उम्मीद है कि इसे शीघ्र ही एफडीए से मंजूरी मिलेगी। फौसी ने कहा कि लोगों को थोड़े अधिक प्रभावी फाइजर और मॉडर्ना के टीकों के इंतजार में जॉनसन एंड जॉनसन का टीका लगवाने से नहीं बचना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि यदि कोरोना वायरस रोधी कोई टीका उपलब्ध है तो यह लिया जाना चाहिए और इस बारे में विचार नहीं किया जाना चाहिए कि यह कौन सा टीका है।