Conflicts in some countries increase difficulties in dealing with Corona: UN
Representative Image

    Loading

    रोम: इटली (Italy) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण मामलों में फिर से काफी वृद्धि होने और अस्पतालों (Hospitals) में स्थिति काबू से बाहर जाने पर देश के आधे हिस्से में कड़ा लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। नौ क्षेत्रों में स्कूलों (Schools), विश्वविद्यालय (Universities) स्तर के छात्रावासों तथा खुदरा दुकानें सोमवार को बंद कर दी गयी हैं। स्वायत्त ट्रेंटो प्रांत में रेस्टोरेंट से बस खाना पैक करके ले जाने की अनुमति है। उत्तर के लाम्बार्डी से लेकर दक्षिण के पुगलिया तक तथा साथ ही उनके बीच राजधानी रोम के आसपास लाजिया जोन को ‘रेड जोन’ घोषित कर दिया गया है। बाकी देश को हल्के ‘ओरेंज’ स्तरीय लॉकडाउन में रखा गया है।

    हालांकि सर्दिनिया ‘व्हाइट’ जोन में है और उसका श्रेय नये कोरोना वायरस के सामने आने के बाद नये कलस्टरों को नियंत्रित करने की उसकी क्षमता को जाता है। यह नया कोरोना वायरस ब्रिटेन में सबसे पहले सामने आया था।

    स्वास्थ्य मंत्रालय संक्रमण दर, अस्पताल क्षमता एवं अन्य मापदंडों के आधार पर हर सप्ताह आकलन कर व्यक्तिगत क्षेत्रों को विभिन्न स्तरीय पाबंदियों में डालता है।