Egypt hopes of widespread influence on mediating Palestine-Israel conflict
File Photo

    Loading

    काहिरा: गाजा (Gaza) में लड़ाई बढ़ने के बीच संघर्ष विराम (Ceasefire) पर वार्ता (Talks) के प्रयासों के तहत इजराइल (Israel) के अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए मिस्र (Egypt) का एक प्रतिनिधिमंडल तेल अवीव पहुंच गया है। मिस्र के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।

    उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले गाजा पट्टी में हमास के अधिकारियों से वार्ता की और उसके बाद इजराइल की सीमा में पहुंचे। मिस्र दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता का प्रयास कर रहा है।

    मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शुक्री ने बुधवार को इजराइल के अपने समकक्ष गबी अशकेंजी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान फलस्तीनी क्षेत्र पर इजराइल के हमले की निंदा की थी। मिस्र के विदेश मंत्री ने कहा था कि यह जरूरी है कि दोनों पक्ष उकसावे की किसी भी तरह की कार्रवाई से परहेज करें।