श्रीलंका चुनाव : 8,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों की भी होगी तैनाती

Loading

कोलंबो. कोरोना वायरस महामारी के बीच श्रीलंका में बुधवार को होने वाले संसदीय चुनाव के दौरान करीब 69,000 पुलिस कर्मियों के साथ ही 8,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार को यह घोषणा की। पांच अगस्त को हो रहे आम चुनाव में 1.6 करोड़ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव में अगले पांच वर्षों के लिए 225 सांसद चुने जाएंगे। स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक डॉ अनिल जसिंघे ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने चुनाव कार्य के लिए 8,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया है।

इसका मुख्य मकसद कोविड-19 के प्रसार को रोकना है।” उन्होंने कहा, “घरों में पृथकवास में रहने वालों के लिए शाम चार बजे से मतदान की अनुमति दी जाएगी। हमें उम्मीद है कि तब तक अधिकतर मतदाता मतदान कर चुके होंगे और मतदान केंद्रों पर भीड़ नहीं होगी।” बुधवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान होगा। चुनाव के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। इस बीच चुनाव प्रभारी डीआईजी प्रियंता वेरासुरिया ने कहा कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और खुफिया अधिकारियों के अलावा 69,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। (एजेंसी)