EU takes legal action against Britain over Brexit Bill

Loading

ब्रसेल्स: ब्रेक्जिट (Brexit) को लेकर यूरोपीय संघ (European Union) और ब्रिटेन (Britain) के बीच पिछले साल हुए कानूनी रूप से बाध्य समझौते के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले विधेयक को पारित करने की योजना बना रहे ब्रिटेन के खिलाफ ईयू ने बृहस्पतिवार को कानूनी कार्रवाई की। यूरोपीय संघ की कार्रवाई ब्रिटेन के साथ खराब हो रहे संबंध को रेखांकित करती है।

 गौरतलब है कि ब्रिटेन 31 जनवरी तक ईयू का सदस्य था। दोनों पक्ष इस साल के अंत तक मुक्त व्यापार संबंधी समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ब्रिटेन के आंतरिक बाजार विधेयक को लेकर जारी तनातनी ने दोनों के संबंधों को खट्टा कर दिया है। यूरोपीयन कमिशन की अध्यक्ष उर्सला वोन लेयेन ने कहा कि ब्रिटेन की योजना से ‘‘अलग होने के समझौते का प्राकृतिक रूप से उल्लंघन हो रहा है।”