Lawyer representing Alexei Navalny's organization detained in Russia
File Photo

Loading

ब्रसेल्स: यूरोपीय संघ (European Union) (ईयू) ने रूसी (Russia) विपक्षी नेता (Opposition Leader) एलेक्सी नवलनी (Alexey Navalny) को कथित तौर पर जहर (नर्व एजेंट) (Nerve Agent) देने को लेकर रूस के छह अधिकारियों और एक संगठन पर बृहस्पतिवार को प्रतिबंध (Ban) लगा दिया।

ब्रसेल्स में 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ के बीच सहमति बनने के बाद ईयू ने एक बयान में कहा कि प्रतिबंधों में यूरोपीय संघ के देशों की यात्रा पर प्रतिबंध और इन व्यक्तियों और संगठन की संपत्ति कुर्क करना शामिल है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक बड़े राजनीतिक विरोधी नवलनी 20 अगस्त को रूस में एक घरेलू उड़ान के दौरान गंभीर रूप से बीमार हो गये थे। दो दिन बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये जर्मनी ले जाया गया था और वह अब स्वस्थ हो रहे हैं।