After the death of George Floyd in police custody in the US, his family agreed to a settlement for $ 27.7 million

Loading

न्यूयॉर्क. अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों की वजह से कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलने के कोई विशेष साक्ष्य नहीं मिले हैं। जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि मामलों में इजाफा प्रदर्शनों के कारण हुआ होता, तो प्रदर्शनों के दो सप्ताह के अंदर मामले बढ़ते नजर आते- और संभवत: पांच दिन बाद ही संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी नजर आने लगती, लेकिन न्यूयॉर्क, शिकागो, मिनियापोलिस और वॉशिंगटन डी.सी. समेत कई बड़े शहरों में संक्रमण के मामले उस दौरान तेजी से नहीं बढ़े जहां बड़े स्तर प्रदर्शन हुए थे। विशेषज्ञों के एक दल ने पाया कि प्रदर्शनों में शामिल 13 शहरों में से मात्र एक शहर ऐसा है, जहां मामलों में बढ़ोतरी का कारण प्रदर्शन प्रतीत होते हैं।

एरिजोना में गवर्नर डग डुके ने 15 मई को लॉकडाउन हटा दिया था और कारोबारी गतिविधियों पर लगे प्रतिबंध हटा दिए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रतिबंध हटाए जाने के कारण एरिजोना के फीनिक्स में संक्रमण के मामले बढ़े। प्रतिबंध हटाए जाने के बाद फीनिक्स के बारों में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और उन्होंने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया। इस संबंध में अध्ययन करने वाले दल का नेतृत्व बेंटले विश्वविद्यालय के लेखक धवल दवे ने किया। दवे ने कहा कि प्रदर्शनों के कारण कई शहरों में तो सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई, क्योंकि प्रदर्शन नहीं करने वाले लोगों ने बाहर नहीं निकलने का फैसला किया। इस संबंध में पिछले सप्ताह ‘राष्ट्रीय आर्थिक अनुसंधान ब्यूरो’ ने प्रपत्र जारी किया था। दवे ने कहा, ‘‘व्यापक स्तर पर प्रदर्शनों से प्रदर्शनकारियों और प्रदर्शन नहीं कर रहे लोगों, दोनों के व्यवहार पर प्रभाव पड़ सकता है।” विशेषज्ञों का मानना है कि यदि संक्रमण के मामले बढ़ने का संबंध प्रदर्शनों से होता, तो इसके बड़े संकेत अब तक नजर आ चुके होते। अमेरिका में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के बीच कैलिफोर्निया के अधिकतर हिस्सों में बार और थियेटर बंद किए जाने के साथ ही रेस्तरां में खाना खाने की सुविधा भी पुन: बंद कर दी गई है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गाविन न्यूसम ने कहा, ‘‘मुख्य बात यह है कि इस दर पर संक्रमण फैलना चिंता की बात है।”

इस बीच, अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने एरिजोना का दौरा किया, जहां मई के मध्य से प्रतिबंध हटाए जाने के बाद संक्रमण के मामले बढ़े हैं। एरिजोना में संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक करीब 4,900 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, फ्लोरिडा में संक्रमण के 6,500 मामले सामने आए हैं। लुइसियाना में पिछले 24 घंटे में 2,100 मामले सामने आए हैं, जबकि जॉर्जिया में करीब 3,000 और टेक्सास में 8,000 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। जॉन हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में संक्रमण के 26 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 1,27,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विश्वभर में संक्रमण के एक करोड़ छह लाख मामले सामने आ चुके हैं और पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।(एजेंसी)