Russia fines heavily for banned content on Facebook and Telegram

Loading

ओकलैंड (अमेरिका): फेसबुक (Facebook) ने कहा है कि वह अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थकों के बीच लोकप्रिय धुर दक्षिणपंथी अमेरिकी षड्यंत्र के सिद्धांत ‘क्यूएनोन’ (QAnon) का ‘‘प्रतिनिधित्व” करने वाले समूहों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। यह सिद्धांत इस आधारहीन धारणा पर आधारित है कि ट्रम्प ‘डीप स्टेट’ (Deep State) (अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था में कुछ लोगों की मिलीभगत से एक छिपी हुई सरकार चला रहे लोगों) सरकारी अधिकारियों और सेलेब्रिटी द्वारा चलाए जा रहे बाल तस्करी गिरोह के खिलाफ एक गुप्त अभियान चला रहे हैं।

फेसबुक ने मंगलवार को कहा कि वह ‘‘क्यूएनोन का प्रतिनिधित्व” करने वाले फेसबुक पेज, समूहों और इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाएगा, भले ही वे हिंसा को उकसावा नहीं देते हों। षड्यंत्र का यह सिद्धांत पहले इंटरनेट के किसी एक स्याह कोने तक सीमित था, लेकिन अब यह धीरे-धीरे मुख्यधारा के राजनीतिक गलियारे में प्रवेश करता जा रहा है।

हालांकि, अब फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया मंचों ने क्यूएनोन के खिलाफ नीतियां लागू करनी शुरू कर दी हैं। वहीं, आलोचकों का कहना है कि अब बहुत देर हो चुकी है।