Factory production in China, increase in export activities

Loading

बीजिंग: चीन (China) में एक सरकारी सर्वेक्षण के मुताबिक सितंबर में कारखानों में उत्पाद (Production) बढ़ा है, जिससे संकेत मिलता है कि देश कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी से क्रमिक रूप से उबर रहा है।

चीन की सांख्यिकी एजेंसी और एक उद्योग समूह द्वारा जारी किया गया मासिक क्रय प्रबंधक सूचकांक सितंबर में बढ़कर 51.5 पर पहुंच गया, जो इससे पिछले महीने 51 था। इस सूचकांक में 50 से अधिक अंक होने का अर्थ है कि गतिविधियां बढ़ रही हैं।

चाइना फेडरेशन ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड परचेजिंग के अनुसार नए निर्यात ऑर्डर भी बढ़े हैं और इससे संबंधित सूचकांक पिछले महीने के 49.1 अंक से बढ़कर सितंबर में 50.8 अंक तक पहुंच गया। महामारी के बाद से पहली बार यह सकारात्मक दिशा में है। कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत सबसे पहले दिसंबर में चीन में हुई थी और सबसे पहले उसने अपनी अर्थव्यवस्था को बंद किया था, जिसे मार्च में दोबारा खोला गया।