Trump should accept defeat now: Barack Obama
File

Loading

ट्रावेर्से सिटी (अमेरिका). अमेरिकी जांच एजेंसी (एफबीआई) ने कहा कि मिशिगन के गवर्नर (Michigan’s governor) का अपहरण करने की कथित साजिश रचने के आरोपी व्यक्ति ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump), पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) और बिल क्लिंटन (Bill Clinton) सहित कई गणमान्य लोगों को धमकी देने वाली टिप्पणियां की थी। आरोपी ने ये धमकियां ऑनलाइल दी थीं।

एफबीआई के एक ऐजेंट ने संघीय अदालत में यह बात कही। विशेष एजेंट क्रिस्टोफर लोंग (Kristopher Long)ने कहा कि डेलावेयर के निवासी बैरी क्रॉफ्ट ने अपने फेसबुक पोस्ट में वर्तमान और पूर्व के कई निर्वाचित नेताओं के खिलाफ टिप्पणियां की। क्रॉफ्ट एक चरमपंथी अर्धसैनिक समूह के छह कथित सदस्यों में से एक है। उस पर डेमोक्रेटिक गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर के अपहरण की साजिश रचने का आरोप है। वह कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए गवर्नर के लॉकडाउन के आदेश के कारण उन्हें अगवा करना चाहता था। एजेंट ने एक हलफनामा दाखिल किया जिसमें कहा गया कि आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ट्रंप, ओबामा, क्लिंटन और अनेक लोगों के खिलाफ धमकी भरे संदेश लिखे थे। (एजेंसी)