Corona Updates : Covid-19 cases cross one million in Pakistan
File

Loading

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में कोविड-19 (Covid-19) के तीन लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घ्ंटे में देश भर से 467 मामले सामने आए हैं लेकिन अधिकारियों को जाड़े में संक्रमण के दूसरे चरण की आशंका भी जताई जा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय (National Health Service Ministry) के अनुसार संक्रमण के कुल 3,15,727 मामलों में से 3,00,616 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घ्ंटे में देश भर से 467 मामले सामने आए हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा था कि आगामी जाड़े के मौसम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले एक दिन में कम से कम छह मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,523 हो गई।

वर्तमान में कोविड-19 के 8,588 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच पंजाब प्रांत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या एक लाख के पार चली गई। अब तक सिंध में 1,38,193, पंजाब में 1,00,033, खैबर पख्तूनख्वा में 38,105, इस्लामाबाद में 16,845, बलूचिस्तान में 15,420, गिलगित बल्तिस्तान में 3,857 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,874 मामले सामने आ चुके हैं।