Fire on the symbol of the Democratic Party symbol
Representative Picture

Loading

बाउडोइनम (अमेरिका): मेन टाउन में एक मैदान में लगी गधे की मूर्ति (Donkey Sculpture) में आग लगाने की घटना सामने आई है और एक सांसद ने इसे ‘राजनीतिक आतंकवाद’ (Political Terrorism) करार दिया है। गधा डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) का चिह्न है और इस मूर्ति को डाउग चेस ने बनाया था, जो कि यहां के स्थानीय कलाकार और बस चालक हैं। मूर्ति को लकड़ी, कार्डबोर्ड, फाइबर ग्लास समेत अन्य चीजों से बनाया गया था।

बाउडोइनम में इस मूर्ति को शुक्रवार देर रात दो बजे आग के हवाले कर दिया गया। यह मूर्ति पूर्व प्रवर बोर्ड सदस्य टेरिजा टर्गन की जमीन पर बनी हुई थी। वह अभी कस्बे के प्रवर बोर्ड में निर्वाचित होने के लिए चुनाव लड़ रही हैं। न्यूजसेंटरमेन डॉट कॉम नाम की एक वेबसाइट को उन्होंने बताया, ” मुझे नहीं लगता कि यह निजी मामला है। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि यह निजी मामला है।” उन्होंने कहा, ” मेरा मानना है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह गधे की मूर्ति थी और यह डेमोक्रेटिक संकेत है। मैं निजी रूप से यही सोचती हूं।”