A major accident in Baltimore, America, the wall fell on the firefighters who arrived to extinguish the fire in a house; 3 killed
Representative Photo

Loading

जूनिपर हिल्स(अमेरिका): लॉस एंजिलिस (Los Angeles) के पूर्व में जंगल (Forest) में लगी आग (Fire) बुझाने के प्रयास में एक दमकल कर्मी की मौत की जांच शुरु कर दी गई है। वहीं उत्तर में आग लगने की एक अन्य घटना में मोजावे रेगिस्तान के छोर पर स्थित एक छोटी बस्ती के कई घर आग की चपेट में आ गए।

अमेरिकी वन सेवा (US Forest Service) ने एक बयान में कहा कि सैन बर्नार्डिनो राष्ट्रीय वन में बृहस्पतिवार को यह घटना हुई। कैलिफोर्निया (California) के वन्य एवं अग्नि सुरक्षा विभाग (कैल फायर) ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में यह आग धुआं छोड़ने वाली एक पायरोटेक्निक डिवाइस से लगी थी, जिसका इस्तेमाल एक दंपति ने अपने बच्चे के लिंग जानने के लिए किया था। परिवार के सदस्यों को सूचित किए जाने तक मृतक दमकलकर्मी का नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा। (एजेंसी)