Floods in south-east Australia, power cut in more than two lakh homes
Representative Image

    Loading

    सिडनी: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्वी तट पर बारिश (Rain) थमने का अनुमान है लेकिन न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) में बाढ़ का पानी निकलने में कई दिन लगेंगे जहां मंगलवार को 15 हजार लोग खुद को जल आपदा से बचा कर सुरक्षित स्थान पर ले जाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स के लगभग 18 हजार निवासियों (Residents) को बाढ़ Floods) के कारण पिछले सप्ताह अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

    राज्य के कुछ हिस्सों में एक सप्ताह से भी कम समय में, सालाना वर्षा की दो तिहाई बारिश हुई है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Prime Minister Scott Morrison) ने बताया कि बारिश बुधवार की रात तक थमने के आसार हैं लेकिन बाढ़ के पानी से राहत मिलने में समय लगेगा। एक बयान में बताया गया है कि पानी निकलने में अप्रैल तक का समय लग सकता है।

    न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजिक्लियन ने मंगलवार को कहा कि राज्य में एक सप्ताह से भी कम समय में सालाना बरसात की दो तिहाई बारिश हुई है।