Diwali 2022
File Photo

Loading

बीजिंग: चीन (China) की राजधानी स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) में दिवाली (Diwali) के मौके पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विदेशी राजनयिकों (Foreign Diplomats) और मीडियाकर्मियों ने हिस्सा लिया। राजनयिकों से संपर्क की पहल के तहत दूतावास ने शुक्रवार रात आयोजित कार्यक्रम के लिए करीब 60 देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया था।

चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री (Vikram Misri) ने विश्व में दिवाली की पहुंच के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि दिवाली बुराई पर अच्छाई की और अंधेरे पर रोशनी की जीत का त्योहार है।

यह त्योहार दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जाता है, खासतौर पर दक्षिण और दक्षिण पूर्वी एशियाई में। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय और चीनी कलाकारों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा शाम को आतिशबाजी भी की गई। इसके बाद मेहमानों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया जिसमें तरह-तरह के भारतीय व्यंजन परोसे गए।