Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla called for wide-ranging ideological exchanges between Indo-Russian strategic analysts
File

Loading

काठमांडू: भारत (India) के विदेश सचिव (Foreign Secretary) हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla) नेपाल (Nepal) के दो दिवसीय दौरे पर यहां बृहस्पतिवार को पहुंचे। इस दौरान वह अपने नेपाली समकक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक स्तर पर बातचीत करेंगे। दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर उपजे विवाद के बीच नेपाली विदेश सचिव भरत राज पौडयाल के आमंत्रण पर श्रृंगला का यह पहला नेपाल दौरा है।

नेपाली विदेश मंत्रालय (Foreign Minister) ने इस सप्ताह एक वक्तव्य जारी कर कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत जारी है। नेपाली विदेश मंत्रालय के अनुसार श्रृंगला बृहस्पतिवार को अपने नेपाली समकक्ष से मुलाकात करेंगे जिसमें वह नेपाल और भारत के बीच सहयोग के तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

श्रृंगला, विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली से भी मुलाकात करेंगे। वह बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली और राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से भी मुलाकात करेंगे। शुक्रवार को श्रृंगला, काठमांडू में एक व्याख्यान देंगे और गोरखा में भारत की सहायता से निर्मित हुए तीन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।