अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री मैटिस ने कि ट्रंप की आलोचना कहा, कर रहे हैं  ‘‘गलत ढंग से संघर्ष”

Loading

वाशिंगटन. अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने व्हाइट हाउस के निकट प्रदर्शनों को दबाने के उद्देश्य से सैन्य बल का इस्तेमाल करने के लिए बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आलोचना की और कहा कि ट्रम्प सेना और नागरिक समाज के बीच ‘‘गलत ढंग से संघर्ष” पैदा कर रहे हैं। यह आलोचना इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि मैटिस ट्रम्प की सीरिया नीति के विरोध में दिसंबर 2018 में रक्षा मंत्री पद से हटने के बाद आम तौर पर चर्चा में कम रहे हैं।

मैटिस ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अपने साथी नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए किसी भी परिस्थिति में सेना को बुलाया जाएगा। मैटिस ने ‘द अटलांटिक’ में प्रकाशित एक बयान में लिखा, ‘‘डोनाल्ड ट्रम्प मेरे जीवन में पहले राष्ट्रपति हैं जो अमेरिकी लोगों को एकजुट करने की कोशिश नहीं करते, यहां तक कि कोशिश का दिखावा भी नहीं करते। इसके बजाय वह हमें विभाजित करने की कोशिश करते हैं।”(एजेंसी)