Former Google engineer jailed for 'stealing intelligence' data

Loading

सैन रेमन (अमेरिका) : गूगल के एक पूर्व इंजीनियर को रोबोटिक वाहन बनाने के उबर के प्रयासों से जुड़ने से पहले खुफिया जानकारी चुराने के मामले में दोषी पाए जाने पर 18 महीने कारावास की सजा सुनाई गई। अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट जज विलियम अल्सुप ने गूगल के पूर्व इंजीनियर एंटनी लेवानदोवस्की को मंगलवार को सजा सुनाई। लेवानदोवस्की के खिलाफ पिछले अगस्त आपराधिक आरोप लगाए गए थे। 

उसने बाद में अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। लेवानदोवस्की पर 8,50,000 डॉलर से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया। उसने उबर में काम करना शुरू करने से पहले गूगल की स्वत: चलने वाली कार संबंधी परियोजना को शुरू करने में अहम भूमिका निभाई थी। लेवानदोवस्की ने 2016 में ओट्टो कंपनी में काम करना शुरू किया, जिसे बाद में उबर ने खरीद लिया था। 

लेवानदोवस्की ने गूगल छोड़ने से पहले गूगल की स्वत: चलने वाली कार संबंधी तकनीक से जुड़ी जानकारी डाउनलोड करके बौद्धिक संपदा की चोरी की। (एजेंसी)