पाकिस्तान में दो आतंकवादी हमले, 4 सैनिकों की मौत : सेना

    Loading

    क्वेटा. पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवादियों (Terrorist Attack) ने सोमवार को एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया तथा इस हमले के कुछ घंटे बाद उस वाहन पर हमला किया जिसमें सैनिक सवार थे। इन दोनों हमलों में कम से कम चार सैनिकों और चार आंतकवादियों की मौत हो गई। सेना ने बताया कि पहली घटना दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में हुई, जहां आतंकवादियों के एक संगठन ने क्वेटा में सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया। इस हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

    सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए और आठ अन्य घायल हुए हैं। बयान के अनुसार दूसरी घटना में, बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan) के तुर्बत जिले में सुरक्षा कर्मियों का एक वाहन आतंकवादियों द्वारा सड़क किनारे लगाए एक बम की चपेट में आ गया। इस घटना में दो सैनिक घायल हो गए। अभी तक किसी संगठन ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी भी अभी नहीं मिल पाई है। बलूचिस्तान में अलगाववादी समूहों ने केन्द्र सरकार से आजादी की मांग को लेकर कई बार विद्रोह किया है। वहीं, पाकिस्तानी तालिबान और इस्लामिक स्टेट अलगाववादी संगठन भी यहां सक्रिय है। (एजेंसी)