Google
File Photo

    Loading

    पेरिस: फ्रांस (France) ने गूगल (Google) को बड़ा झटका देते हुए उसपर करीब 26.8 करोड़ डॉलर का फाइन (Fine) लगा दिया है। खबर है कि, फ्रांस के मार्केट कंपटीशन रेगुलेटर (Market Competition Regulator) ने गूगल पर ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट मार्केट में एडवरटाइजिंग पॉवर का दुरुपयोग करने के लिए 22 करोड़ यूरो यानी करीब 26.8 करोड़ डॉलर का फाइन लगाया है।

    न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस ने अपनी इस कार्रवाई को ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट मार्केट में गूगल का ‘डोमिनेटिंग पोजीशन’ बताया है। प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि, गूगल के तौर तरीके गंभीर हैं क्योंकि वो कुछ बाजारों में उसके प्रतिद्वंदियों और मोबाइल साइटों के कंपटीटर और मोबाइल साइट्स के पब्लिशर और एप्लिकेशन यूनिट्स को दंडित करते हैं ।

    बयान में कहा गया, वर्चस्वपूर्ण स्थिति वाली कंपनी की यह जिम्मेदारी होती है कि, वह दूसरों के हित की अनदेखी नहीं करेगी। बयान में आगे कहा गया है कि, अमेरिकी IT कंपनी ने इस मामले में तथ्यों को चुनौती नहीं दी और बदलावों के प्रस्ताव किए हैं।