Vaccine likely to be approved in Britain, preparations for vaccine start
Representational Pic

Loading

बर्लिन. जर्मनी के विदेश मंत्री हीको मास ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि कोरोना वायरस के लिए टीका तैयार होने पर यह दुनिया में हर किसी के लिए उपलब्ध होना चाहिए। दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग क्यूंग व्हा जर्मनी के दौरे पर आयी हैं। मास ने उनसे मुलाकात की और कहा कि वे सहमत हुए हैं कि चुनौतियों का सामना करने के लिए ‘‘दुनिया को और साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।”

कोरोना वायरस को रोकने के लिए दक्षिण कोरिया और जर्मनी के प्रयासों की सराहना हुई है लेकिन मास ने आगाह किया कि ‘महामारी का खतरा अभी बना हुआ है ।’ उन्होंने कहा कि टीका बनने के बाद किस तरह इसका वितरण होता है, यह भी एक महत्वपूर्ण विषय होगा । मास ने कहा ‘‘जरूरत है कि यह जल्द उपलब्ध हो और सभी लोगों तक इसे पहुंचाना होगा, ना कि केवल उन लोगों को जो इसका खर्च उठा सकते हैं।”(एजेंसी)