Flood devastation in Europe, death toll exceeds 90, search continues for missing
Photo: Twitter

    Loading

    बर्लिन: जर्मनी (Germany) में भारी बारिश (Rain) के कारण आयी बाढ़ (Floods) में कम से कम 7 लोगों की मौत (Death) हो गयी और कई लोग लापता (Missing) हैं। बाढ़ के कारण कई कारें बह गयी और कुछ इमारतें ढह गयी हैं। पश्चिमी कोबलेंज शहर में पुलिस (Police) ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया कि अह्रविलर काउंटी में चार लोगों की मौत हो गयी और करीब 50 लोग अपने घरों की छतों पर फंस गए हैं और वे वहां से निकाले जाने का इंतजार कर रहे हैं।

    पुलिस ने बताया, ‘‘कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।” पुलिस ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण अदेनाउ शहर में छह मकान ढह गए और अभी तक 30 लोग लापता हैं। जर्मनी और पड़ोसी देशों में हाल में भारी बारिश देखी गयी है जिससे व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है।

    प्राधिकारियों ने बताया कि जर्मनी के पश्चिमी अल्तेना शहर में बचाव कार्य के दौरान बुधवार को एक दमकल कर्मी डूब गया और एक पूर्वी शहर में बाढ़ से अपनी संपत्ति को बचाने की कोशिश के दौरान एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया।