यूनान: नौका डूबने से 3 आव्रजकों की मौत, 56 बचाए गए

Loading

एथेंस. दक्षिण यूनान के क्रेते द्वीप के निकट एक नौका डूबने (Boat sank off) से तीन आव्रजकों की मौत हो गई, जबकि 56 लोगों को बचा लिया गया। एक यूनानी तटरक्षक ने बताया कि पानी में डूबे अन्य लोगों का पता लगाने के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या कोई अब भी लापता है क्योंकि बचाए गए लोग इस हालत में नहीं है कि वे बता सकें कि नाव में कितने लोग सवार थे। इस हादसे में दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई।

तटरक्षक ने बताया कि एक व्यक्ति ने यात्री होने का दावा करते हुए अधिकारियों को फोन करके बताया पर नौका में 16 लोग सवार थे। यह नौका तेज हवाओं के कारण क्रेते द्वीप के निकट डूब गई। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि नौका कहां से चली थी और कहां जा रही थी। गौरतलब है कि यूनान के एजियन सी द्वीपों पर अक्सर हजारों की संख्या में शरणार्थी और अफ्रीका तथा एशिया से आव्रजक बेहतर जीवन की आस में शरण की तलाश में आते हैं। आम तौर पर ये लोग तुर्की से होते हुए आते हैं लेकिन कभी-कभी तस्करी करने वाले गिरोह इटली जाने के लिए क्रेते के दक्षिण से नौका ले कर निकलते हैं।(एजेंसी)