US Vice President Kamala Harris's Action Against Racial Hate, holds Discussion with Religious Leaders
File

Loading

मेकन (अमेरिका): डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की ओर से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) ने कहा है कि अमेरिका ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) की नाकाम नीतियों के कारण जलवायु परिवर्तन के साथ ही लोक स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और भूखमरी सहित कई मोर्चों पर गंभीर संकटों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब इनमें नस्ली मुद्दा भी शामिल हो गया है।

हैरिस ने शुक्रवार को विस्कॉन्सिन में चंदा जुटाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को डिजिटल तरीके से संबोधित करते कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के कोरोना वायरस से प्रभावित होने के पहले से ही इस वायरस की गंभीरता के बारे में पता था। इसके बावजूद उन्होंने खास कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा, “यही चीज मुझे आक्रोशित कर रही है कि डोनाल्ड ट्रंप को 28 जनवरी को इसकी जानकारी थी। उन्हें पता था कि यह वायरस फ्लू की तुलना में पांच गुना ज्यादा घातक है।”

हैरिस ने कहा कि ट्रंप को पता था कि यह हवा में भी फैल सकता है और बच्चों को भी संक्रमित कर सकता है। लेकिन वह और उपराष्ट्रपति जानकारी दबाए बैठे रहे और लोगों को इससे अवगत नहीं कराया। हैरिस (55) ने कोविड-19 से निपटने के तरीके को लेकर प्रशासन की आलोचना की और कहा कि यह अक्षमता की पराकाष्ठा है।