Heavy rains in Pakistan, 14 killed, 26 injured in separate incidents
Representative Photo

    Loading

    पेशावर: पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पिछले 24 घंटे में वर्षा जनित घटनाओं (Rain Related Incidents) में कम से कम 14 लोगों की मौत (Dead) हो गयी और 26 अन्य घायल (Injured) हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

    प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने कहा कि मॉनसून के दौरान लगातार बारिश से खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न हिस्सों और प्रांत के डेरा इस्माइल खान, हजारा और मलकंद संभागों के निचले इलाकों में पानी भर गया। इससे चार मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और 21 अन्य को आंशिक नुकसान हुआ।

    पीडीएमए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘खैबर पख्तूनख्वा में लगातार हो रही मॉनसूनी बारिश के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके परिणामस्वरूप पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए।”

    अधिकारी ने कहा कि प्रांत के संबंधित जिला प्रशासन ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव गतिविधियों को तेज कर दिया है और पर्यटकों के लिए आवश्यक यात्रा परामर्श जारी किया है। (एजेंसी)