accident
File Photo

    Loading

    तेहरान: दक्षिण-पूर्वी ईरान (Iran) में मंगलवार को हुई एक सड़क दुर्घटना (Accident) में आठ बच्चों (Children) सहित कम से कम 14 लोगों की मौत (Dead) हो गई। यह जानकारी ईरान की एक अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ने दी। समाचार एजेंसी ने कहा कि हादसा किस वजह से हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है। दुर्घटना में तीन कारें शामिल थीं। इसमें कहा गया है कि हादसे में 11 लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा तब हुआ जब ईरान फारसी नववर्ष या नवरोज मना रहा है, जो शनिवार से शुरू हुआ।

    ईरान के कई नागरिक छुट्टियों के दौरान यात्रा कर रहे हैं जबकि महामारी के चलते स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इसके खिलाफ चेतावनी दी गई हैं। ईरान में अभी तक कोविड-19 (Covid-19) के 18 लाख मामले सामने आये हैं और 61,951 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

    समाचार एजेंसी ‘आईएसएनए’ ने देश के आपातकालीन विभाग के प्रवक्ता मुस्तफा खालिदी के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना दोपहर में सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के ज़ाहेदान शहर के पास हुई।