भारी बारिश, बाढ़ से मध्य जापान के पर्यटक स्थलों पर सैंकड़ों लोग फंसे

Loading

तोक्यो. मध्य जापान में खूबसूरत गर्म पानी के झरने और पर्वतीय क्षेत्रों में बाढ़ और कीचड़ धंसने की वजह से सैंकड़ों लोग फंस गए हैं। वहीं, दक्षिणी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को भी बचावकर्मी आपदा की वजह से लापता हुए लोगों की तलाश में जुटे रहे। यहां अब तक यहां करीब 60 लोगों की मौत हो चुकी है। नगानो और गीफू समेत खूबसूरत पर्वत और गर्म पानी वाले इलाकों में बारिश की वजह से बाढ़ आई हुई है।

प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि होटल कर्मचारी और पर्यटकों समेत 300 से ज्यादा लोग कमीकोची में फंसे हैं क्योंकि इस स्थान को नगानो के अन्य पर्यटन स्थल माटसुमोटो से जोड़ने वाली मुख्य सड़क कीचड़ धंसने से प्रभावित है। हालांकि यहां फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। वहीं पड़ोसी गीफू के गीरो और ओन्तेक में सैकड़ों लोग गर्म झरनेवाले क्षेत्र में अलग-थलग हो गए हैं। बृहस्पतिवार तक बारिश की वजह से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई। बारिश पिछले सप्ताह के अंत में शुरू हुई थी। मरनवालों में ज्यादातर लोग बेहद प्रभावित कुमामोटो प्रांत से हैं।(एजेंसी)