Anwar Ibrahim trying to become Prime Minister of Malaysia will be questioned

Loading

कुआलालम्पुर: मलेशिया (Malaysia) में विपक्ष के नेता अनवर इब्राहिम (Anwer Ibrahim) ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने ‘‘मजबूत एवं स्थिर” नई सरकार बनाने के लिए संसद में बहुमत हासिल कर लिया है। अनवर ने कहा कि उन्हें मलेशिया के सुल्तान से मुलाकात की अनुमति मिल गई थी, लेकिन यह बैठक स्थगित हो गई, क्योंकि उपचार के लिए सुल्तान अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि वह तब तक विस्तृत जानकारी का खुलासा नहीं करेंगे, जब तक सुल्तान से उनकी मुलाकात नहीं हो जाती।

अनवर ने कहा, ‘‘हमारे पास मजबूत और स्पष्ट बहुमत है। मैं चार, पांच या छह की बात नहीं कर रहा… बल्कि इससे कहीं अधिक संख्या की बात कर रहा हूं।” उन्होंने कहा कि यह पीछे के दरवाजे से बनी सरकार नहीं होगी, बल्कि यह उस गठबंधन को फिर से सत्ता में लाएगी, जिसे 2018 में चुना गया था और जो सरकार प्रधानमंत्री मोहिउद्दीन यासिन (Muhyiddin Yassin) द्वारा अपनी पार्टी को गठबंधन से अलग कर लेने के कारण गिर गई थी। उन्होंने कहा कि मार्च में यासिन ने सरकार गठन के लिए भ्रष्टाचार में लिप्त विपक्षी दलों के साथ हाथ मिला लिया था। (एजेंसी)