Wheat will reach Afghanistan from India via Pakistan, Imran Khan said - will favourably consider
File Photo

Loading

पेशावर: पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद यहां 22 नवंबर को सरकार विरोधी रैली (Anti Government Rally) करने पर 11 विपक्षी दलों (Opposition Parties) के नवगठित ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट’ (Pakistan Democratic Movement) (पीडीएम) गठबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

पीडीएम के पांच जिला नेताओं के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी तब दर्ज की गई जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामलों और इससे होने वाली मौतों के मामलों में वृद्धि के लिए रैली को जिम्मेदार बताया। खैबर पख्तूनख्वा में खान की ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ पार्टी की सरकार है।

पीडीएम ने हाल के दिनों में इमरान खान के खिलाफ गुजरांवाला, कराची, क्वेटा और पेशावर में चार बड़ी रैलियां की हैं तथा पांचवीं रैली कोविड-19 संबंधी निषेधात्मक आदेशों के बावजूद 30 नवंबर को मुल्तान में प्रस्तावित है। प्राथमिकी विभिन्न धाराओं में पहाड़ीपुरा थाने में दर्ज की गई है।