Today 513 new cases of corona virus infection in Pakistan

Loading

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 330 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 2,80,027 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान आठ लोगों की मौत हुई है। इसकी के साथ देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 5,984 हो गई है।

इसने कहा कि 14 अप्रैल के बाद अब एक दिन में सबसे कम नये मामले सामने आए हैं। 14 अप्रैल को 280 मामले सामने आए थे। देश में कोविड-19 के कुल मामले 2,80,027 हो गए हैं। अब तक कुल 2,48,973 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं। अन्य 1,038 मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है। अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में 11,026 जांच की गई है जिसके बाद देश में अब तक कुल 20,21,196 जांच हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कुल मामले में सर्वाधिक मामले 1,21,486 मामले सिंध से सामने आए हैं। इसके बाद पंजाब में 93,197, खैबर-पख्तूनख्वा में 34,223, इस्लामाबाद में 15,076, बलोचिस्तान में 11,774, गिलगित-बाल्तिस्तान में 2,180 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,093 मामले हैं।

इस बीच, पंजाब सरकार ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर पांच अगस्त की बजाय दो अगस्त की मध्य रात्रि प्रांत में लागू लॉकडाउन को खत्म करने की घोषणा की। सरकार ने ट्वीट किया, ‘‘मवेशी बाजार इलाके से एकत्र किए गए नमूनों से सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद फैसला लिया गया।”  (एजेंसी)