भारत ने पाकिस्तान को फिर दिखाया आईना, कहा- इमरान का नया पाकिस्तान जहां बेटियां लौट नहीं सकती

Loading

जीनेवा: भारत (India) ने पाकिस्तान(Pakistan) को एक बार फिर से लताड़ लगाई है. जीनेवा में शुरू विश्व मानवाधिकार परिषद (World Human Rights Council) के 45 वें सत्र में जवाब देने के अधिकार के दौरान भारत के स्थाई सचिव सेंथिल कुमार (Senthil Kumar) ने कहा, “पाकिस्तान में बेटियों, बहनों और माताओं की दुर्दशा है. वे इमरान खान की नाया पाकिस्तान में कहते हैं- तुम घर नहीं लौट सकते.”

पाकिस्तान अपना घर देखे 
प्रथम सचिव ने कहा, ” हमें आश्चर्य नहीं है, पाकिस्तान ने दो बार परिषद के ध्यान को अपने अशुद्ध राजनीतिक प्रचार के साथ भारत के आंतरिक मामलों के बारे में विघटनकारी और गंभीर संदर्भों से भरने के लिए चुना है.” उन्होंने कहा, “दूसरों के बारे में बोलने से पहले पाकिस्तान के लिए अपना घर बनाना बेहतर होगा.”

महिलाओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता 
सेंथिल कुमार ने कहा, “ठीक 12 दिन पहले ओएचसीएचआर (OHCHR) ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पाक में पत्रकारों और मानवाधिकार रक्षकों के खिलाफ, विशेष रूप से महिलाओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के लिए कई घटनाओं के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की.”

मानवधिकार रक्षकों को पाकिस्तान ने डराया
सभा को संबोधित करते हुए स्थाई सचिव ने कहा, “पाकिस्तान में मानवाधिकार रक्षकों को पाकिस्तानी सरकार की प्रत्यक्ष भागीदारी के साथ डराया, गुप्त हिरासत, यातना और गायब करके हर दिन चुप कराया जा रहा है.”