Corona Updates : US intelligence community claims Covid-19 was not developed as a biological weapon
Representative Image

Loading

लंदन. भारत (India) और ब्रिटेन(Britain) ने बुधवार को डिजिटल माध्यम से आयोजित 10वें भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय संवाद (ईएफडी) के तहत कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिये नयी साझेदारी की। इस पहल के तहत भारत में दक्षिण एशियाई आबादी पर कोविड-19(Covid-19)की गंभीरता को समझने पर ध्यान केन्द्रित करते हुए संयुक्त अध्ययन किया जाएगा।

इस पहल के तहत संयुक्त रूप से 80 लाख ब्रिटिश पाउंड का वित्तपोषण किया जाएगा। यूके अनुसंधान एवं नवाचार (यूकेआरआई) और भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव-प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी)(Department of biotechnology) (dbt)ने कहा कि उनके संयुक्त अध्ययनों से उन अनुसंधानों को सहयोग मिलेगा जिनके जरिये दोनों देशों में विभिन्न जातीय समूहों पर महामारी के प्रभाव को समझने की कोशिश की जा रही है।(एजेंसी)