america

Loading

वाशिंगटन. भारत और अमेरिका(India-US) बीच शुक्रवार को बातचीत के दौरान सहमति बनी कि वे ऑस्ट्रेलिया और जापान (Australia and Japan) के साथ मिलकर चतुष्पक्षीय परामर्श को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हुई ऑनलाइन बैठक में विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों, कोविड-19 (Covid-19) उन्मूलन, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, दक्षिण एशिया और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में हाल में शुरू हुई हलचल के संबंध में चर्चा हुई।

भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता (US-India 2+2 Ministerial Dialogue) के बीच में हुई इस बैठक में दोनों पक्षों ने अमेरिका-भारत विस्तृत वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत का अवसर मिलने का स्वागत किया। उन्होंने संबंधों के विभिन्न आयामों में आयी निकटता का भी स्वागत किया। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, अमेरिका ने ‘महत्वपूर्ण रक्षा सहयोगी’ के रूप में भारत के दर्जे के महत्व, सेनाओं के बीच सहयोग और अन्य रक्षा प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। (एजेंसी)