Indian Ambassador discusses bilateral matters with US Finance Minister, Health Minister

Loading

वाशिंगटन. अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू (Ambassador Taranjit Singh Sandhu) ने अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन (US Finance Minister Steven Mnuchin) और स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स अजार (Health and Human Services Minister Alex Azar) के साथ द्विपक्षीय मामलों पर इस सप्ताह चर्चा की। अमेरिकी वित्त मंत्रालय (US Ministry of Finance) ने फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि म्नुचिन और संधू ने दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा की। उसने बताया कि दोनों ने धनशोधन और आतंकवाद को वित्त पोषण के मामलों पर सहयोग के अलावा दोनों देशों के आर्थिक दृष्टिकोण पर चर्चा की।

संधू ने मंगलवार को बैठक के बाद ट्वीट किया कि ‘‘मजबूत द्विपक्षीय आर्थिक एवं वित्तीय साझीदारी, द्विपक्षीय निवेशों को आगे बढ़ाने की पहलों” और वैश्विक महामारी के बाद आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने के लिए भारत और अमेरिका के सहयोग पर म्नुचित के साथ ‘‘उपयोगी वार्ता” की। संधू ने सोमवार को अजार के साथ बातचीत की। राजदूत ने ट्वीट किया कि भारत और अमेरिका के बीच सहयोग मजबूत करने और ‘‘द्विपक्षीय एवं वैश्विक वस्तुओं के लिए अहम आपूर्ति श्रृंखला साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों को लेकर” अजार के साथ ‘‘फलदायी वार्ता” हुई।(एजेंसी)