भारतीय अमेरिकी माजू वर्गीज ‘प्रेसिडेंशियल इनॉगरल कमेटी’ के लिए नामित

Loading

वाशिंगटन. अमेरिका के नवनिर्वाचपित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden)और उप राष्ट्रपति निर्वाचित कमला हैरिस (Kamala Harris) ने भारतीय मूल के माजू वर्गीज (Maju Varghese) को चार सदस्यीय ‘प्रेसिडेंशियल इनॉगरल कमेटी’ (Presidential Inauguration Committee) (पीआईसी) के लिए नामित किया है। यह समिति 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण से संबंधित कार्यक्रमों को आयोजित करेगी। इस दल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर टोनी एलन, कार्यकारी निदेशक के तौर पर माजू वर्गीज, उप कार्यकारी निदेशक के तौर पर एरिन विलसन और वाना कैंसेला को शामिल किया गया है।

वर्गीज ने एक बयान में कहा,‘‘ अमेरिकी लोगों की सेहत और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए और अपने देश की ताकत को प्रदर्शित करते हुए नवनिर्वाचपित राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति निर्वाचित कमला हैरिस के शपथ ग्रहण कार्यक्रमों की योजना तैयार करने वाली टीम की मदद करना सम्मान की बात है।” उन्होंने कहा,‘‘ यह ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह बाइडन-हैरिस प्रशासन को पहले दिन से काम शुरू करने, महामारी से निपटने, अर्थव्यवस्था में सुधार करने और हमारे देश को जोड़ने का काम शुरू करने का अवसर प्रदान करेगा।” वर्गीज बाइडन-हैरिस अभियान में मुख्य परिचालन अधिकारी और वरिष्ठ सलाहकार थे। वर्गीज पेशे से वकील हैं और उनका जन्म अमेरिका में हुआ। वर्गीज के माता-पिता केरल के तिरुवल्ला से अमेरिका आए थे। (एजेंसी)